तरनतारनः जिले के हरिके कस्बे में सतलुज नदी से छोड़े गए पानी ने लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से आसपास के गांवों में तबाही का मंजर देखने को मिला। गट्टा बादशाह गांव से एक भयानक वीडियो सामने आया है जिसमें सतलुज का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है।
वीडियो में एक किसान का ट्रैक्टर तेज रफ्तार पानी के बहाव में बहता हुआ नजर आ रहा है और कुछ ही देर बाद उसी किसान का घर भी पानी में ढह गया। ग्रामीणों के मुताबिक, सतलुज में छोड़े गए तेज बहाव वाले पानी ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया। प्रभावित किसान ने बताया कि अचानक आई इस बाढ़ ने उनका सब कुछ छीन लिया — खेत, घर, ट्रैक्टर और जरूरी सामान सब पानी में समा गया।
किसान ने बताया कि उन्होंने अपने मवेशियों को बचाने के लिए बड़ी मशक्कत की। कई मवेशियों के रस्से को काटकर बाहर निकालना पड़ा ताकि वे पानी में न बहें। इसके बावजूद उनका ट्रैक्टर घर के भीतर ही फंसा रह गया और तेज बहाव के चलते नदी में बह गया। ट्रैक्टर के बहने के तुरंत बाद उनका घर भी ढह गया।
पीड़ित किसान अच्छर सिंह, हरप्रीत सिंह व अन्य ने कहा, “यह सब कुदरत की मर्जी है, इंसान यहां कुछ नहीं कर सकता। हमने सब कुछ खो दिया है। अब सरकार ही हमारी मदद करे और हमें उचित मुआवजा दे ताकि हम अपनी जिंदगी को फिर से शुरू कर सकें।” गांव के अन्य प्रभावित किसानों ने भी यही दर्द साझा किया। उनका कहना है कि सतलुज से छोड़े गए पानी ने गांव में भारी नुकसान पहुंचाया है और अब उनके पास जीने-खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि प्रभावित किसानों की तुरंत मदद की जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि वे इस त्रासदी के बाद अपना गुजारा कर सकें।