MLA शीतल अंगुराल का संदिग्ध ऑडियो वायरल!

MLA शीतल अंगूराल का संदिग्ध ऑडियो वायरल!

MLA शीतल अंगुराल का संदिग्ध ऑडियो वायरल!

विधायक ने बताया नशा कारोबारियों की साजिश 

जालंधर (वरुण ) वैस्ट हलके में घटित एक घटना का ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो AAP MLA का बताया जा रहा है जिसमे MLA द्वारा किसी को अभद्र शब्दाबली का प्रयोग करके धमकाने का दावा किया जा रहा है। जब इस ऑडियो के संबंध में जब MLA शीतल अंगूराल से बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने नशे का धंधा करने वाले शख्स को वार्निंग देते हुए वैस्ट हलके में अपना धंधा बंद करने को कहा था और समझाया था, लेकिन विरोधियो द्वारा इस वार्निंग के साथ आपत्तिजनक शब्दावली को भी मेरी आवाज बता कर वायरल किया जा रहा है। 

विधायक अंगुराल का कहना है की अपना वजूद खो चुके नशा तस्करों के समर्थक नेता ऐसी ओछी हरकतों पर उतर आए है और एडिट आडियो को उनके नाम से वायरल कर रहे है। उन्होंने कहा की चुनाव में भी ओछे नेता ने उनकी आडियो को एडिट कर वायरल कर दुष्प्रचार की कोशिश की थी मगर जनता ने उनके समर्थन में जवाब दिया था। उन्होंने कहा की नई, पुरानी और फेब्रीकेटिड आडियो को जोड़ कर दुष्प्रचार की कोशिश हो रही है। ऐसे लोगो के स्क्रीन शॉट भी उन्हें मिले है जो तथ्यों को जाने बिना उनके नाम से आडियो वायरल कर रहे है। उन्होंने कहा की हल्के में नशा विरोधी अभियान जारी रहेगा। विरोधियों की इस हरकत से उनका हौसला बड़ा है क्योंकि आडियो को एडिट कर नई पुरानी और फेब्रीकेटेड क्लिप बना वायरल की जा रही है।

शीतल अंगुराल ने यह भी कहा कि पिछले एक सप्ताह से वो खुद चिट्टे के खिलाफ मोर्चे में जुटे है। भाजपा कैंडिडेट के प्रचार में जुटे रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करवाया इसके साथ ही चिट्टे के तस्करो को छुड़वाने की सेटिंग में एक शराब तस्कर का भी पर्दाफाश किया जिसके पोस्टर कांग्रेस कैंडिडेट के प्रचार में लगे थे। उस समय वह शराब तस्कर था अब चिट्टे वालो को छुड़वाने का धंधा कर रहा था। इसी वजह से दोनो विरोधी एकजुट हो गए और उनके खिलाफ साजिश रचने लगे।