लुधियानाः पंजाब भर में हो रहे ब्लॉक समिति और नगर परिषद चुनावों को लेकर आज हर इलाके में माहौल बना हुआ है। लोग सुबह से ही वोट डाल रहे हैं। पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर लुधियाना की सानेवाल विधानसभा क्षेत्र के छेरियां गांव में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली, जहां एक ही बूथ पर कांग्रेस और अकाली दल के झंडे लगे दिखे और उम्मीदवार भी बैठे दिखे। उन्होंने बताया कि उन्होंने सांप्रदायिक सांझ का संदेश देते हुए सांझे बूथ बनाए हैं, बाकि लोगों की मर्जी है वह जिस भी पार्टी को वोट डालना चाहें, डाल सकते हैं। बस उनकी यही अपील है कि लोग वोट जरूर डालें।
बातचीत दौरान उम्मीदवारों और गांव वालों ने बताया कि हमारा सांप्रदायिक सद्भाव कई सालों से ऐसे ही चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव में मिलझुल कर रहना उनकी शुरू से ही प्रवृति रही है और वह यही चाहते हैं कि उनके गांव में शांतिपूर्वक चुनाव हों और कोई भी घटना न हो। इसी के चलते उन्होंने सांझे बूथ बनाए हैं। लोगों को पूरा हक है कि वे जिसे चाहें वोट दें, लेकिन हमने पहले भी अपने गांव के भाईचारे को खराब नहीं किया और अब भी नहीं होने देंगे। उन्होंने इलाके के सभी लोगों से यही अपील की कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताएं, ताकि गांव का विकास हो सके।