ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में चल रही अन्तर महा विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-बी का फाइनल मुकाबला महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम और डीएवी कॉलेज कांगड़ा के बीच खेला गया। जिसमें एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर ने डीएवी कॉलेज कांगड़ा को 8 विकेट से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। आयोजन सचिव डॉ राज कुमार ने बताया कि डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की तरफ से जतीन कालरा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 43 रन अपनी टीम के लिए बनाए। उसने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर टीम के गेंदबाज आदित्य सबसे
सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन ओवर फेंकते हुए 15 रन देकर डीएवी कॉलेज कांगड़ा के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर टीम की शुरुआत अच्छी रही। उसके सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित लक्ष्य 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर 139 रन बनाकर प्राप्त कर प्रतियोगिता का फाइनल अपने नाम कर लिया। महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर की तरफ से सलामी बल्लेबाज लोकेश चौहान ने नाबाद 84 रन 39 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। जिसमें उन्होंने 12 चौके 2 छक्के लगाए। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सका। इस प्रकार एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय सुंदरनगर की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लोकेश चौहान को चुना गया। इस पूल-बी में पूरे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया था।
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की पुरुष क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज शिमला को 7 विकेट से हराकर तीसरे स्थान पर रही।