गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना होगा प्राथमिकता में शामिल
ऊना/सुशील पंडित: मोहनलाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खडु में सोमवार को प्राचार्य सुलक्षणा शर्मा ने अपना कार्यभार संभाल लिया । स्वागत कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर रविराज तथा अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा नई मुखिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात उन्होंने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और स्टाफ सदस्यों से परिचय किया ।

इस दौरान प्राचार्य सुलक्षणा शर्मा ने कहा कि वे कॉलेज में स्टूडेंट्स को गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है । उन्होंने कहा कि संस्थान में स्टूडेंट्स को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा ।सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । नशा मुक्ति को लेकर विशेष तौर से स्टूडेंट्स को इसके दुष्परिणामों बारे बताने पर विशेष बल दिया जाएगा । कहा कि सब स्टाफ के सहयोग से संस्थान को आदर्श बनाया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि सुलक्षणा शर्मा गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब जिला सिरमौर में बतौर सह-आचार्य भूविज्ञान के रूप में कार्यरत रही हैं । 28 वर्षों के शैक्षिक कार्यकाल के दौरान उन्होंने देहरी, धर्मशाला, नाहन महाविद्यालयों में भी अपनी बेहतर सेवाएं दी है ।