चंडीगढ़ः पंजाब और चंडीगढ़ में हो रही बारिश का असर लोगों के जन जीवन पर काफी पड़ा है। आज सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों की चिंताए एक बार फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर राव नदी के तेज बहाव के कारण चंडीगढ़ के खुड्डा लाहौरा से नया गांव को जाने वाली सड़क टूटने लगी है।
सुखना लेक का जलस्तर (1162 फीट) खतरे के निशान से ऊपर है। यहां सुबह 7 बजे ही फ्लड गेट खोल दिए गए। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने आज सभी स्कूल बंद कर रखे हैं। अधिकारियों का कहना है कि छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जलभराव के कारण कुछ रास्तों पर यातायात के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिण मार्ग (धनास), ISBT-43 के पीछे वाली सड़क, दक्षिण मार्ग (सेक्टर-23D), मखन माजरा, सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग रोड (सेक्टर-10 के पास), और सेक्टर-15A और 15B शामिल हैं। लोगों को कहा गया है कि इन मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।