जालंधर (ENS): सुखबीर सिंह बादल आज बाढ़ पीड़ित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने पिंड दरेवाल और गिदड़ पिंडी के लोगों को 7 हजार लीटर डीजल और 4 लाख रुपये कैश सहायता के तौर पर दिए। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि – अकालियों से विनती है कि पंजाब को बचाना है तो सबको मिलकर कदम उठाने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को डीजल और कैश की ज्यादा जरुरत है जब पानी कम होगा तो मेडिकल टीमों, दवाईयां और बाकी चीजों की भी जरुरत पड़ेगी जो हम मुहैया करवाएंगे। शिवराज चौहान के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा अवैध खनन की कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है। पंजाब सरकार ने कई बार अवैध खनन करवाया है। यदि कांग्रेस भी कैश और डीजल की सुविधा प्रदान कर रही है तो यह भी अच्छी बात है। इस मौके पर सेवा करनी ही चाहिए।