ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, बंगाणा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्पोर्ट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन खेल विभाग द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोर्ट्स इंचार्ज एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. नेगी ने उपस्थित छात्र खिलाड़ियों का स्वागत संबोधन किया तथा पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय चैंपियनशिप में महाविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कॉलेज की खेल संस्कृति और उपलब्ध संसाधनों की भी सराहना की। इसके उपरांत खेल विभाग के सदस्य अरविंद रत्न ने कॉलेज परिसर में उपलब्ध खेल सुविधाओं, स्टाफ तथा बुनियादी ढांचे का परिचय देते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।
इसके बाद प्रोफेसर कृष्ण चंद ने खिलाड़ियों को खेलों के नियम, दिशानिर्देश और आचार संहिता के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. किरण ठाकुर ने कॉलेज स्तर पर उपलब्ध खेल अवसरों, टीम गठन, चयन प्रक्रिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा छात्र-एथलीटों के साथ संवाद सत्र, जिसमें उन्होंने अपने प्रश्न पूछे, अनुभव साझा किए और खुलकर चर्चाएं की। छात्रों ने खेलों को लेकर अपने विचार रखे और विभाग को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा, खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि छात्र खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक खिलाड़ियों को कॉलेज की खेल गतिविधियों, अवसरों एवं नियमों से परिचित कराना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।