नई दिल्ली : अयोध्या में तैनात सब-इंस्पेक्टर की सुबह दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी(59) निवासी ग्राम सदरपुर थाना बिल ग्राम जनपद हरदोई के तौर पर हुई है। सुरेंद्र नाथ ने 16 दिसंबर 2023 को अयोध्या कोतवाली में कार्यभार ग्रहण किया था। वे करीब 59 साल के थे। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय रामनाथ त्रिवेदी कोतवाली अयोध्या में नियुक्त थे। पुलिस विभाग में उन्होंने 1983 से अपनी सेवा आरंभ की थी।
पुलिस चौकी नयाघाट पर लोगों से बात करते समय हार्ट अटैक आया। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना फोन के जरिए उनके परिजनों को दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पत्नी ज्ञानवती त्रिवेदी को घटना की जानकारी दे दी गई है।