मुबारिकपुर में 9 जनवरी से तीन दिवसीय कैंप शुरू
ऊना/सुशील पंडित : होमगार्ड ट्रेनिंग सैंटर मुबारिकपुर में दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी तक स्कूली छात्रों को जागरुक करने के लिए शिवर का आयोजन किया जा रहा है। कमाडेंट होमगार्ड मेजर विकास सकलानी ने बताया कि इस शिवर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढ़ेडा राजपूता के 61 स्टूडेंट्स को होमगार्ड अधिकारी आपदा समेत हथियारों के बारे में व फायर रेंज आदि को लेकर प्रेक्टिकल करवाएंगे व विभिन्न अनुशासन विषयो की विस्तार से जानकारियां देगें।