नई दिल्लीः आज पूरे देश में NEET की परीक्षा होने जा रहा है। देश की यह सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराई जा रही रही है। पूरे देश में 23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस परीक्षा के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में करीब ढाई लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। MBBS और BDS के अलावा आयुर्वेद, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कॉलेजों में भी इसी परीक्षा से प्रवेश होगा।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलने वाली परीक्षा में सुबह 11 बजे से ही एंट्री शुरू हो गई। डेढ़ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मंदिर पहुंचे और अच्छे परिणाम के लिए प्रार्थना की। नीट राजस्थान के 25 शहरों में होगा।
इसमें जयपुर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, अजमेर,, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर शामिल है। वहीं देश के अन्य जिलों में भी नीट को लेकर तैयारी पूरी है। कोटा के एक कोचिंग संस्थान ने नई पहल करते हुए NEET देने जा रहे कैंडिडेट्स को फूल बरसाकर रवाना किया। इसमें करीब 36 हजार 24 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।