बद्दी/सचिन बैंसल: पीएम राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में नशा निवारण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लाल ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बद्दी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है। युवाओं से नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवन अपनाने का आह्वान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राम लाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति भी जागरूक करना है।
इस नशा निवारण समिति में बद्दी थाना प्रभारी शिवराम कृष्ण, गुरमुख, ललित ठाकुर, योगेश्वर नेगी, अंकुर, रजत ठाकुर, संतोष कुमारी, अंजू कटोच, अलका जोशी, परिणीता ठाकुर, रणजीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नशा उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।