राणा पैकेजिंग उद्योग का अवलोकन कर जानी सृजन व उत्पादन की क्षमताएं
रावमा पाठशाला गुल्लरवाला के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
बददी/सचिन बैंसल: बददी तहसील के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला के विद्यार्थियों ने प्री-वोकेशनल इनोवेशन एवं एक्सपोजर टू वोकेशनल एजुकेशन कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र लोदीमाजरा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने राणा पैकेजिंग एवं प्रिंटिंग उद्योग का अवलोकन किया और उद्योग जगत की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार कच्चे माल से तैयार उत्पाद का निर्माण विभिन्न चरणों में किया जाता है। उन्होंने मशीनों के संचालन, प्रिंटिंग प्रक्रिया, पैकेजिंग तकनीक तथा गुणवत्ता नियंत्रण की बारीकियों को जाना। उद्योग प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, जिससे बच्चों में व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी।
शिक्षकों ने बताया कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और उनके करियर विकल्पों को समझने में सहायक सिद्ध होते हैं। लोदीमाजरा पहुंचने पर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं राणा पैकेजिंग के चेयरमैन अशोक राणा व प्रोडक्शन मैनेजर विनोज कुमार विक्की ने छात्रों व स्कूल प्रबंधन का स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश शास्त्री, दिव्या टंडन, सुविधा कौल ने छात्रों की ओर से कारखाना प्रबंधन का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। विद्यालय प्रबंधन ने लघु उद्योग संघ उद्योग एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त हो सके।
