पौधारोपण को जीवन का अंग बनाएं : प्राचार्य डा राजिंद्र कुमार
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय खड्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे पौधारोपण को जीवन का अंग बनाएं व अपने जन्मदिवस पर एक पौधा आवश्य रोपित करें। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में ‘सुखचैन” का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पौधारोपण के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वृक्ष हमारे धरती का श्रृंगार है व हमारे जीवन का आधार है। अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों ने विशेष रूप से पौधारोपण किया जिनका जन्म अगस्त माह में हुआ है। इन विद्यार्थियों में प्रिया, पायल, तनीषा, तमन्ना, कंचन, चेतना, कशिश मेहरा, संजना आदि शामिल है। इस अवसर पर प्रोफेसर रविराज प्रोफेसर राकेश प्रोफेसर लखबीर, प्रोफेसर वीरेंद्र, हरीश कुमार, विकास, नरेश व अन्य स्टाफ सदस्यों तथा स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में बहेड़ा, आमला, अर्जुन, सुखचैन , बोतल ब्रश, पाम ,मोरपंखी, नीम, सेजल, कनेरण, कचनार आदि विभिन्न पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपित किए।