ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकारला के विद्यार्थियों ने बुधवार को नैहरियां स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का एकदिवसीय प्री-वोकेशनल टूर किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की सातवीं व आठवीं कक्षाओं के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार बख्शी की अनुमति के उपरांत अध्यापक प्रवीण शर्मा, सोमनाथ व रेणुका देवी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने आईटीआई नैहरियां का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को संस्थान की कार्यप्रणाली तथा वहां संचालित विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड्स की विस्तृत जानकारी दी गई।
आईटीआई नैहरियां के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होते हैं और उन्हें विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से परिचित कराकर भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए तैयार करते हैं।
भ्रमण में शामिल छात्राओं श्रेया, वंशिका, हर्षिता, माही व उषा ने विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरक बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने फलाहार का भी आनंद लिया।
इस दौरान आईटीआई नैहरियां के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा, अनुदेशक विवेक शर्मा, सुरेश कुमार, आशा रानी, संस्थान के डी.ई.ओ. इंद्रजीत धीमान सहित विद्यालय के अध्यापक प्रवीण शर्मा, सोमनाथ व रेणुका देवी उपस्थित रहे।