ऊना /सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक हटली के विद्यार्थियों ने बुधवार को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली निकाली । रैली का नेतृत्व स्वयं प्रधानाचार्य महोदय राजपाल सरोही ने किया । जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ओर बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने नशा छोड़ो जिंदगी सवारों , नशा नाश का दूसरा नाम , हम युवा है नशे के खिलाफ खड़े हैं, जैसे नारे लगा कर समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया ।
रैली विद्यालय परिसर के शुरू होकर हटली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई बापिस स्कूल परिसर पहुंची । इस अवसर पर विद्यालय के बहुत ही ऊर्जावान , मधुरभाषी प्रधानाचार्य राज पाल सरोही ने बच्चों को नशे से हमेशा दूर रहने का संकल्प करवाया उन्होंने कहां नशा युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है और दिमाग में विकारों को भरता है हमें मिलकर इस बुराई को जड़ से खत्म करना चाहिए इस मौके पर उपप्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने भी नशे से दुष्प्रभावों को बताया और हमेशा इस से दूर रहने की सलाह दी । रैली में जीव विज्ञान प्रवक्ता सुनील कुमार ,प्रवक्ता विवेकशील शर्मा ,शारीरिक प्रवक्ता यशवंत परमार प्रवक्ता कंचन गौतम , प्रवक्ता अनीता कुमारी ,प्रवक्ता मैडम जगोता ने भाग लिया।