मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 छात्र गंभीर रुप से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कैंपस में पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्र झुलस गए। विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा टीम ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 2 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। झुलसे छात्रों की पहचान संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार, मानव सिंह, शिवेश सिंह और बंटी राजा के रूप में हुई है।
TMU Campus में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे छात्र, 2 की हा*लत गंभीर
news :https://t.co/S0thrDmOlt#TMU #Moradabad #LightningStrike #StudentInjury pic.twitter.com/Cp5mUPBH84— Encounter India (@Encounter_India) April 12, 2025
इन सभी को तुरंत टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, शिवेश सिंह और बंटी राजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इस घटना में एक युवक बच जाता है और वह मौके से भाग जाता है। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद अन्य छात्रों में हड़कंप मच जाता है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8:30 बजे टीएमयू में महावीर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान तमाम छात्र-छात्राएं भी कैंपस में मौजूद थे।
तभी अचानक पहले आंधी आई और फिर बिजली कड़कने लगी। इसी बीच बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। बूंदाबांदी में भीगने से बचने के लिए 5 छात्रों का एक ग्रुप कैंपस में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े छात्र गंभीर रूप से झुलस गए। आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स सहम गए। पुलिस का कहना है कि झुलसने वालों में सीवेश सिंह यादव और बंकी राजा की हालत सीरियस है। सीवेश यादव प्रयागराज और बंकी राजा ललितपुर का रहने वाला है।