लुधियाना: शिवसेना के टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंग बाणे में आए हमलावारों ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिशनर कुलदीप चहल ने आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद इस घटना के संबंध में लोगों दवरा सोशल मीडिया पर टिप्पणीया करनी शुरू कर दी।
जिसे लेकर पुलिस कमिशनर कुलदीप चहल ने सोशल प्लेटफॉर्मो पर भावनाओ को ठेस पहुँचने वाली टिप्पणी करने वाले को कड़ी चेतावनी दी है। सीपी चहल आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर में लॉ एंड आर्डर कायम रखने के लिए कमिशनरेट पुलिस पूरी तरह सतर्क है। यदि किसी वर्ग या व्यक्ति ने कोई आपत्ति जनक वीडियो या स्पीच सोशल प्लेटफार्म पर वायरल की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

