नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता के साथ कारोबार की आज शुरुआत हुई। बाजार की ओपनिंग फ्लैट रही, यानी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा। निवेशक अभी भी अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर आ रहे डेवलपमेंट का इंतजार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 82,473.02 पर खुला, जो बीते दिन के बंद स्तर से हल्की तेजी है। शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 105.47 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,497.19 पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी की ओपनिंग 25,134.15 पर हुई। सुबह 9:32 बजे तक यह 30.55 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,134.80 पर कारोबार कर रहा था।
तेल और गैस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर आज मजबूती के साथ खुले। ऑयल इंडिया के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एचपीसीएल (HPCL) और आईओसी (IOC) के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सोमवार को बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला था। सेंसेक्स 53.49 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 82,391.72 पर बंद हुआ था। निफ्टी 1.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 पर बंद हुआ था।