नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने वीरवार को हरे निशान में शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 407 अंक चढ़कर 83,013.10 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 104 अंक बढ़कर 25,427.55 के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जिससे निवेशकों के चेहरों पर राहत दिखी।
निफ्टी 50 ने 19 सितंबर के बाद पहली बार 25,400 का स्तर पार किया है। सुबह 9:26 बजे तक BSE सेंसेक्स 364 अंक (0.44%) की बढ़त के साथ 82,969.45 पर था,वहीं, Nifty 50 इंडेक्स 102 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 25,426.40 पर ट्रेड कर रहा था।
अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिली, जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को ज्यादातर हरे निशान में बंद हुए। अमेरिका के बड़े बैंकों के बेहतर नतीजों ने ग्लोबल मार्केट सेंटिमेंट को मजबूत किया है। इन पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर आज भारतीय बाजार पर भी साफ नजर आया।