बिजनेसः शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 85,750 और निफ्टी 26,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी ने आज कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड हाई बनाया, इसने 26,358 के स्तर को छुआ। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।
देश की दिग्गज रिटेल चेन डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स आज शेयर बाजार में चर्चा का मुख्य केंद्र रहने वाली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन रेवेन्यू के आंकड़े पेश कर दिए हैं। राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने बताया है कि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ा है। इस खबर के आने के बाद आज बाजार खुलने पर कंपनी के शेयरों में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखी जा सकती है।
कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17,612.62 करोड़ रुपये रहा है। अगर इसकी तुलना पिछले साल की समान तिमाही से की जाए तो यह आंकड़ा 15,565.23 करोड़ रुपये था। यह कंपनी के बिजनेस में लगातार हो रहे विस्तार और ग्राहकों की बढ़ती संख्या का संकेत है। पिछले कुछ सालों का डेटा देखें तो कंपनी के रेवेन्यू में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13,247.33 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 11,304.58 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह हर साल कंपनी ने अपनी कमाई के ग्राफ को ऊपर की तरफ बढ़ाया है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 10 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बाजार के जानकार अब केवल रेवेन्यू ही नहीं बल्कि कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर भी नजर गड़ाए हुए हैं।