बिजनेसः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। इजरायल द्वारा ईरान पर किए अटैक से शेयर बाजार में तनाव बढ़ गया। वहीं एयर इंडिया के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का असर एविएशन सेक्टर की कंपनियों पर भी दिखा।
सेसेंक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं निफ्टी 415 अंकों की गिरावट के साथ 24,473 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 9:16 बजे सेंसेक्स 1,136.88 अंक (1.55%) टूटकर 80,555.09 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 332.95 अंक (1.67%) गिरकर 24,555.25 पर ट्रेड करता दिखा।
ईरान पर इजरायल के हमले से निवेशकों में भू-राजनीतिक हालात को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिससे बाजार में बिकवाली का माहौल है. बाजार खुलते ही निफ्टी ऑटो, बैंक, एनर्जी, आईटी, रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सभी बड़े सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की गई. ये सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1% से ज्यादा टूट गए।