नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 जनवरी को तेजी दिखी हैं। आज सुबह सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 84,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी हुई है। यह 25,920 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार को भारतीय रुपया 90.02 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 89.88 प्रति डॉलर पर खुला।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए ग्लोबल टैरिफ की वैधता पर आज वहां की सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इस फैसले का असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ना तय है, इसलिए निवेशक अलर्ट मोड पर हैं। इसके अलावा अमेरिका में आज नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े भी जारी होने हैं, जो फेडरल रिजर्व के अगले कदम की ओर इशारा करेंगे।
बता दें कि FIIs की कल कैश और वायदा मिलाकर करीब 12000 करोड़ की बड़ी बिकवाली देखने को मिली। एक ही दिन में इंडेक्स में 31000 से ज्यादा नेट शॉर्ट जोड़े। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा था। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा था। वहीं US INDICES भी मिले-जुले रहे थे। डाओ जोंस 270 प्वाइंट चढ़ा, लेकिन नैस्डैक में गिरावट देखने को मिली। तीसरी तिमाही (Q3) के कंपनियों के नतीजें आने शुरू हो गए हैं। सरकारी कंपनी इरेडा के साथ-साथ तेजस नेटवर्क, ग्लोबस स्पिरिट्स और ट्राइटन कॉर्प जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही परिणाम जारी करेंगी। नतीजों के आधार पर इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।