बिजनेसः सोमवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआती हुई। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के ओपन हुए। सेंसेक्स 81.27 अंक यानी 0.10 % टूटकर 83,351.62 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 30.85 अंक यानी (-0.12%) गिरकर 25,430 .15 पर खुला। हालांकि, खुलने के कुछ मिनटों में ही बाजार पॉजिटिव हो गया। सेंसेक्स 83,461.23 पर पहुंच गया। इसमें 28.34 अंक की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है। BEL, टेक महिंद्रा और इटरनल 1.6% तक गिरे हैं। ट्रेंट, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 1% की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 नीचे हैं। NSE के IT, मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट है। FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में तेजी है।
बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 56 अंकों की बढ़त थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 193.42 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,477.86 अंक के ऊपरी और 83,015.83 अंक के निचले स्तर तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 55.70 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 अंक पर बंद हुआ था।