बिजनेसः बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिखी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 284.68 अंक गिरकर 84,193.99 पर, निफ्टी 88.25 अंक गिरकर 25,790.90 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 88.74 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 में 20 शेयरों में गिरावट है। टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल (TMCV) का शेयर 3.3% गिरा है। इसके अलावा, इंफोसिस और टेक महिंद्रा का शेयर भी नीचे कारोबार कर रहा है। BEL और जोमैटो ऊपर हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट है। NSE के फार्मा, बैंकिंग और मीडिया सेक्टर में तेजी है। IT, मेटल और ऑटो शेयरों में आज गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट का हालः एशियाई बाजार सुबह से ही भारी गिरावट में थे। कई इंडेक्स 2% तक टूटे। अमेरिका के डाऊ, नैस्डैक और एसएंडपी 500 भी 1.7% से 2.3% तक गिरकर बंद हुए। वजह-टेक शेयरों में एक और दौर की बिकवाली और फेडरल रिज़र्व की रेट कट को लेकर अनिश्चितता।
