बिजनेसः हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 82,250 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 80 अंक की तेजी है, ये 25,180 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 19 में तेजी है। टाइटन करीब 4% ऊपर है। इंफोसिस और TCS में भी 2% तक की तेजी है। टाटा मोटर्स और BEL सहित 11 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 29 शेयर्स गिरे हैं, 21 में तेजी है। NSE के IT, फार्मा, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी है। FMCG और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,409 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,008 पर था।
जानकारों के मुताबिक, बाजार में जारी हल्की तेजी को संस्थागत निवेश का समर्थन प्राप्त है। कल एफआईआई द्वारा खरीदारी करना एक सकारात्मक घटनाक्रम है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह रुझान जारी रहेगा। 9 तारीख से शुरू होने वाले नतीजों के सीजन से बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी। बाजार ज्यादातर बड़ी कंपनियों के नतीजों को पहले ही कम करके आंक चुका है, इसलिए मैनेजमेंट की कमेंट्री और गाइडेंस पर निवेशकों की निगाहें होंगी।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 7 अक्टूबर को 1,440 करोड़ रुपए का निवेश इक्विटी में किया था। साथ ही, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 452 करोड़ रुपए का इक्विटी में निवेश किया।