बिजनेसः शेयर बाजार में दूसरे दिन की भी शुरुआत गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 पॉइंट गिरकर 84,400 पर आ गया और निफ्टी 2000 पॉइंट गिरकर 25,755 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर में गिरावट और सिर्फ 2 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 3% गिरा है।
सोमवार को भी भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,102.69 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत फिसलकर 25,960.55 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी।
बीएसई बास्केट से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर थे। टॉप लूजर की बात करें तो, इटरनल, ट्रेंट, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट और बजाज फाइनेंस रहे थे।
निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। सोमवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 4 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। 8 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹779.94 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹2,459.60 करोड़ की खरीदारी की।