बिजनेसः वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगभग सपाट लेवल पर ओपन हुए। जिसके बाद सेंसेक्स में तेजी दिखी, करीब 200 अंक की तेजी के साथ 74,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है, ये 22,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के IT सेक्टर में गिरावट और ऑटो सेक्टर में तेजी है।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.13%, कोरिया के कोस्पी में 0.42%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.62% और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.14% की गिरावट है।