बिजनेसः हफ्ते के आखिरी कारोबारी शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर 83,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,600 पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है। टाटा स्टील, L&T, SBI और NTPC के शेयरों में 1.3% की तेजी है। HDFC, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी है। NSE के मेटल और सरकारी बैंकिंग 1% चढ़े हैं। ऑटो, IT, मीडिया और फार्मा में 0.50% की तेजी है।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.59% ऊपर 40,215 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.85% गिरकर 3,053 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स फ्लैट 24,327 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% गिरकर 3,441 पर कारोबार कर रहा है।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO आज से ओपन
क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO आज यानी गुरुवार, 26 जून से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 30 जून तक बोली लगा सकेंगे। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।