बिजनेसः शेयर बाजार में 10 अक्टूबर को तेजी है। सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 82,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है। ये 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट है। बैंकिंग और IT शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और मेटल शेयर्स में गिरावट है।
ट्रिगर्स की बात करें आज का दिन ग्लोबल संकेतों, बड़ी लिस्टिंग और आईटी सेक्टर के नतीजों के लिहाज से अहम रहने वाला है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी ने बाजार की धारणा को मजबूत रखा है, जबकि अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में खरीदारी जारी रखी। कल उन्होंने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स तीनों सेगमेंट में कुल ₹3,305 करोड़ की पूंजी डाली। वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने भी लगातार 32वें दिन नेट खरीदार बने रहे, जिससे बाजार में भरोसा और बढ़ा।
आईटी दिग्गज TCS के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे, लेकिन कंपनी ने 1 गीगावॉट एआई डाटा सेंटर में 650 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया। Tata Elxsi के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जबकि इंफोसिस और विप्रो के ADR अमेरिकी बाजार में 2% की तेजी के साथ बंद हुए।