बिजनेसः हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,500 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 70 अंक की तेजी है, ये 24,680 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी है। सनफार्मा, महिंद्रा और ट्रेंट के शेयर्स 2% चढ़े हैं। एयरटेल, जोमैटो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में मामूली गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी है। NSE के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% तक की तेजी है। मीडिया, ऑटो और रियल्टी भी चढ़े हैं। IT और मेटल में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2% गिरकर 44,400 पर और कोरिया का कोस्पी 0.80% ऊपर 3,452 पर कारोबार कर रहा है। 1 अक्टूबर को नेशनल डे और मिड ऑटम फेस्टिवल के चलते हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट बंद हैं।
LG Electronics India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, इस दिन से खुलेगा
दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स हो गया है। इसके बेसिस पर IPO का साइज 11607 करोड़ रुपये होगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे।
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। यह लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई पैसा हासिल नहीं होगा। जुटाया गया अमाउंट पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगा।