बिजनेसः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 81,550 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,700 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी है। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयर में 4% तक की तेजी है। जबकि, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया का शेयर 2.5% नीचे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में उछाल है। NSE का मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.42% चढ़ा है। इसके अलावा, IT, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में मामूली तेजी है। जबकि, फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है।
एयरटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 432% बढ़ा
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 11,022 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 432% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,072 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 47,876 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में एयरटेल ने 37,599 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 27% बढ़ा है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।