बिजनेसः हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मार्किट में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 81,810 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 126 अंक की गिरावट के साथ 24900 के करीब कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 में तेजी और 23 में गिरावट है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स 5.3% और 4.2% गिरे हैं। ICICI, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 9 में तेजी और 41 में गिरावट है। NSE का निफ्टी बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, मेटल और FMCG में गिरावट है।
पिछले दिनी वीरवार विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,133.69 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,617.14 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 28,528.70 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 37,687.38 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।