बिजनेसः वीरवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। कुछ समय बाद मार्किट संभली और दोबार मार्किट उछाल देखने को मिला। जिसके बाद सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ वह 77,400 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की तेजी देखने को मिल रही है।
इससे पहले बीते दिन भी घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार रही थी। हालांकि, बाद में बाजार लान निशान पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक पिछले 7 दिनों की बढ़त के बाद बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए थे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 85.69 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ था।