बिजनेसः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 82,200 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है, ये 25,200 पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट है। टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस के शेयरों में 1% तक की गिरावट है। एशियन पेंट्स, जोमैटो और एयरटेल में बढ़त है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट है। NSE के IT, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1% तक की गिरावट है। हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर में फ्लैट कारोबार है।
वहीं रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। दवा निर्माता कंपनी Rubicon Research Ltd का आईपीओ 9 अक्टूबर को खुला था और यह आज यानी 13 अक्टूबर को बंद होगा। आखिरी दिन कंपनी के शेयरों की मांग में तेजी बनी हुई है और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) अब भी मजबूत दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन गुरुवार, 10 अक्टूबर को 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिली है।
अनलिस्टेड बाजारों के आंकड़ों पर नज़र रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, रुबिकॉन रिसर्च का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार (सुबह 6 बजे) को 96 रुपये रहा। इसका मतलब है कि शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 20 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं और अनुमानित लिस्टिंग 581 रुपये पर हो रही है।