बिजनेसः घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी के दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलते ही एक समय बीएसई सेंसेक्स 106.64 अंक की गिरावट के साथ 80876.67 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 11.5 अंक की गिरावट के साथ 24,824.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते से उथल-पुथल लगातार जारी है। अमेरिकी टैरिफ और नीतियों का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखा जा रहा है।
निफ्टी पर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और सिप्ला प्रमुख गेनर्स में शामिल हैं, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व प्रमुख लॉसर्स में शामिल हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.55% की गिरावट आई है, जबकि मेटल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5% की वृद्धि देखने को मिली है।
इन शेयरों पर फोकस
वी-मार्ट रिटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, सम्मान कैपिटल, टीबीओ टेक, टाटा पावर कंपनी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, केआरबीएल, जॉन कॉकरिल इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और आरबीएल बैंक जैसे शेयरों पर निवेशकों की खास नजर है।