बिजनेसः बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। Sensex में 500 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। जबकि Nifty आज 24,300 के पार निकलकर ट्रेड कर रहा है। आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
फिलहाल सेंसेक्स में 514 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 80,109 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी में 155 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 24,322 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TECHM, INFY, INDUSINDBK, TATAMOTORS, ETERNAL शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, SUNPHARMA शामिल हैं।
अमेरिका-भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तें फाइनल की
अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कल यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में ये जानकारी दी। जेडी वेंस ने कहा कि मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।