बिजनेसः हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट पाई जा रही है। मार्केट के खुलते समय बाजार में कुछ तेजी जरूर थी, लेकिन बाद में बाजार हलका-हलाक गिरता गया। जिसके बाद बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स करीब 150 अंक की गिरावट के साथ 79620 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 80 अंक की गिरावट है, जो 24,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आटो, फार्मा सेक्टर के साथ सभी मिड कैप में गिरावट पाई जा रही है।
LIC ने वित्त 1.78 करोड़ नई पॉलिसियां बेचीं, शेयर 0.74% गिरा
जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए न्यू बिजनेस प्रीमियम में 2,26,669.91 करोड़ रुपए जुटाए। इसमें इंडिविजुअल न्यू बिजनेस से रिकॉर्ड 62,404.58 करोड़ रुपए शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में साल दर साल आधार पर 8.35% की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 के लिए, ग्रुप प्रीमियम 0.40% गिरकर 1,64,265.34 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 1,64,925.89 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 25 में, LIC ने 1.78 करोड़ नई पॉलिसियां बेचीं। इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में 10.75% की वृद्धि देखी गई। वहीं ग्रुप प्रीमियम पिछले साल के 27,251.74 करोड़ रुपए से 1.34% गिरकर 26,885.33 करोड़ रुपए हो गया।