बिजनेसः निफ्टी विकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। प्रमुख सूचकांकों में 0.4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 278 अंक गिरा जबकि निफ्टी50 में 100 अंक से अधिक गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.48% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.85% गिरावट आई। सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में थे। इनमें निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत, निफ्टी रियलिटी 1.4 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरे।
मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजार में 6 दिनों से आ रही तेजी आज थम गई। बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक यानी 0.33% गिरावट के साथ 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स भी 103.40 अंक यानी 0.4% गिरकर 25,910.05 अंक पर आ गया।
वहीं टॉप गेनर्स की बात की जाए तो इनफोसिस, समवर्धना मदरसन इंटरनेशनल, एलटीआई इनडट्री, और एचसीएल ने जगह बनाई। इसी के साथ जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा मोटर्स पेसनजर्स, अडानी ग्रीन एनर्जी गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आए।