बिजनेसः सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवोर को घरेलू शेयर बाजार लुढ़कर गया। शुरुआती सत्र में सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स एक समय में 373.17 अंक लुढ़ककर 84,849.49 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी समय, एनएसई निफ्टी भी 126.65 अंक की गिरावट के साथ 25,930.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती दौर में निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस और ICICI बैंक प्रमुख गेनर रहे, जबकि ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, NTPC, ONGC, मैक्स हेल्थकेयर लूजर रहे।
KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से होगा ओपन
KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा। इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे। रिटेल इनवेस्टर्स कितना पैसा लगा सकते हैं? कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपए तय किया है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 384 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको 14,976 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।