नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (27 जनवरी) को सपाट रुख के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नयी टैरिफ धमकी और भारत-ईयू के बीच व्यापार समझौते की घोषणा से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। वहीं भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 137.11 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 81,674.81 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 61.30 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 25,109.95 अंक पर आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार निवेशकों का फोकस भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की औपचारिक घोषणा पर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ मिलकर इस नई सांझेदारी की नींव रखेंगे।
वहीं, इस सप्ताह निवेशक कई महत्वपूर्ण कारकों पर नजर रखेंगे। इनमें भारत-अमेरिका ट्रीड डील. केंद्रीय बजट 2026, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, तीसरी तिमाही के नतीजे और ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक घटनाक्रम शामिल हैं।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है। इसका भाव 66 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं सोने और चांदी में रिकॉर्ड का सिलसिला कायम है। चांदी कल इंट्राडे में 117 डॉलर तक उछली, वहीं सोना 5100 डॉलर तक दौड़ा।
भारत और EU के बीच ऐतिहासिक डील आज हो सकती है। भारतीय गारमेंट, टेक्सटाइल, जैम्स एंड ज्वैलरी पर यूरोप ड्यूटी घटाएगा। जबकि यूरोप की लग्जरी कारें, महंगी वाईन जैसे सामान भारत में सस्ते होंगे। सुबह 11:30 बजे हैदराबाद हाऊस में PM मोदी और EU प्रेसिडेंट की बैठक होगी।
कोटक महिंद्रा बैंक ने Q3 में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। नए लेबर कोड के चलते कर्मचारी कॉस्ट बढ़ने से मुनाफे में कम ग्रोथ दिखी है। वहीं एक्सिस बैंक के रिजल्ट मजबूत रहे हैं। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग में 37% की गिरावट और क्रेडिट कॉस्ट में भी सुधार दिखा है। वहीं इंडसइंड बैंक का प्रॉफिट 90% घटा है। ब्याज से कमाई भी करीब 13% घटी है। लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं।
