बिजनेसः कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 81,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी है, ये 24,850 के स्तर पर है। आज के कारोबार के दौरान इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आस्क ऑटोमोटिव, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर फोकस में रहेंगे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। L&T का शेयर 3% ऊपर है। BEL, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी चढ़े हैं। HUL, M&M और मारुति के शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है। NSE के मेटल, IT, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी है। रियल्टी और ऑटो शेयर्स फिसले हैं।
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक का आज दूसरा दिन
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक के IPO आज दूसरा दिन है। निवेशक इन IPO के लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 अगस्त को लिस्ट होंगे।
आदित्य इन्फोटेक ने IPO का प्राइस बैंड ₹640 – ₹675 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 22 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹675 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,850 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ₹254.26 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में कंपनी 1.05 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिसकी वैल्यू ₹165.17 करोड़ है। वहीं, 56 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं, इसकी वैल्यू 89.09करोड़ रुपए है। इसके लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,852 रुपए के निवेश कर सकते हैं।