बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में वीरवार को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार ने कारोबार की शुरुआत लगातार तीसरे सत्र में निचले स्तर पर की। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। निफ्टी 43 अंक या 0.17% गिरकर 26,097 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 175 अंक या 0.21% गिरकर 84,786 पर खुला।बैंक निफ्टी और मिडकैप स्टॉक क्रमशः 0.17% और 0.06% गिरकर बेंचमार्क के अनुरूप थे।
इससे पहले बुधवार को एनएसई निफ्टी 50 सत्र 38 अंक या 0.14% गिरकर 26,140 पर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स 102 अंक या 0.12% गिरकर 84,961 पर बंद हुआ।
वॉल स्ट्रीट के बाद वीरवार सुबह एशियाई बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुले। जापान का निक्केई 225 0.46% नीचे खुला जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.27% पीछे चला गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12% बढ़ा जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.1% चढ़ गया। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स निचले स्तर पर खुलने के लिए तैयार था जिसका वायदा अनुबंध 26,348 पर कारोबार कर रहा था जबकि सूचकांक का पिछला बंद स्तर 26,458.95 था।
कल से ओपन होगा भारत कोकिंग कोल का IPO
कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का IPO कल यानी 9 जनवरी से ओपन होगा। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी इसके जरिए 1,071.11 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।