बिजनेसः शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान से खुलता हुआ नजर आया। सेंसेक्स ने जहां 53 अंकों की बढ़त के साथ 82779 पर कारोबार की शुरुआत की तो वहीं एनएसई के 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 23 अंकों की बढ़त के साथ 25243 से कारोबार शुरु किया।
करीब 10 बजे के बाद शेयर मार्केट लड़खड़ा गई। सेंसेक्स 168 अंक टूटकर 82557 पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 39 अंकों के नुकसान के साथ 25180 पर आ गया है। निफ्टी में टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, जियो फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी, इटर्नल और टाटा कंज्यूमर हैं। जबकि, टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, इन्फोसिस, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा हैं। बताया जा रहा है कि इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है।