बिजनेसः शेयर बाजार की शुरुआत हरे रंग के निशान पर हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty शुरुआती कारोबार में पॉजिटिव कारोबार करते दिखे। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 80298 पर जबकि निफ्टी 36 अंक चढ़कर 24616 पर खुला। जोमैटो द्वारा प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाने के बाद इटरनल लगभग 1% बढ़ गया।
वहीं नलॉन हेल्थकेयर के शेयरों की बुधवार 3 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में धीमी शुरुआत हुई। NSE पर एनलॉन हेल्थकेयर के शेयर ₹92 पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO Price 91 रुपये से 1.10% अधिक है। BSE पर, एनलॉन हेल्थकेयर के शेयर की कीमत ₹91 के इश्यू प्राइस के बराबर रही। एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट के प्रीमियम के संकेतों के आसपास थी। लिस्टिंग से पहले एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ का GMP महज 1 रुपये था।
एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ
एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ की मांग अच्छी रही और तीन दिन की बोली अवधि के अंत में इसे 7.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल पार्ट 47.26 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कोटा 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदार (QIB ) सेगमेंट को 1.07 गुना बोलियां मिलीं।