बिजनेसः शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में जोरदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 500 अंक की छलांग लगाकर 84,900 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 130 अंक ऊपर 25,945.15 पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ बाजार में उत्साह नजर आ रहा है। मार्केट में आज कुल 1,347 शेयर बढ़त में हैं, 761 शेयर गिरावट में और 180 शेयर स्थिर हैं। निफ्टी में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और एलएंडटी जैसे बड़े शेयर तेजी में नजर आए। वहीं, श्रीयम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, डीआर रेड्डीज़ लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में आज की तेजी निवेशकों के भरोसे और सकारात्मक कारोबारी संकेतों से आई है। हफ्ते के आखिरी दिन यह तेजी एक मजबूत माहौल का संकेत देती है और आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए निवेशकों के लिए उत्साह बढ़ा सकती है।
कल बाजार में गिरावट रही थी
शेयर बाजार में 18 दिसंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ। निफ्टी में 3 अंक की गिरावट रही, ये 25,816 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में बढ़त रही । आज ऑटो, फार्मा और एनर्जी शेयर्स में गिरावट रही। वहीं IT और मेटल सेक्टर के शेयर्स में बढ़त रही।