बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ शुरुआत की। लगातार सात दिन तक गिरावट झेलने के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। 30 सितंबर मंगलवार को सुबह 9:22 बजे बीएसई सेंसेक्स 300.80 अंक चढ़कर 80,665.74 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 भी 93.75 अंक की तेजी के साथ 24,728.65 पर ट्रेड कर रहा था।
ग्लोबल प्रेशर की वजह से अब तक गिरावट जारी थी, खासकर अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ और H-1B वीजा फीस में इजाफे का असर बाजार पर दिखा। इसके अलावा निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की बुधवार को रेपो रेट को लेकर आने वाले फैसले से पहले सतर्क नजर आ रहे हैं। अदाणी ग्रुप के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान हरे निशान में नजर आए। फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ,समेत अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।