बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद बाजार दबाव में दिखा और दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले। पिछले सप्ताह H1-b वीजा प्रतिबंधों के ऐलान के बाद ट्रंप ने यह दूसरा बड़ा ऐलान किया है जिससे बाजार को झटका लगा है और निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 203.67 अंक गिरकर 80956 पर खुला जबकि निफ्टी 72 अंक की गिरावट के साथ 24818.50 पर कारोबार करता नजर आया। Bank Nifty में भी 178.30 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 54797.90 के स्तर पर खुला।
7 कंपनियों के IPO आज खुलेंगे
-पेज डिजिटेक आईपीओ
कंपनी के आईपीओ का साइज 819.15 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3.74 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। यह आईपीओ 30 सितंबर तक खुला रहेगा।
-केवीएस कास्टिंग आईपीओ
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 53 रुपये से 56 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी का लॉट साइज 2000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को एक साथ 4000 शेयरों पर दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 27.83 करोड़ रुपये का है।
-DSM Fresh Foods BSE SME
इस कंपनी के आईपीओ का साइज 59.65 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 96 रुपये से 101 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 4000 शेयरों का है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट आईपीओ आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
-Rukmani Devi Garg Agro Impex
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। किसी निवेशक को कम से कम 2,37,600 रुपये का दांव लगाना होगा।
-M P K Steels IPO
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75 रुपये से 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1500 शेयरों का एक लॉट बनाया है। मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 2,37,000 रुपये है।
-Ameenji Rubber IPO
इस कंपनी के आईपीओ का साइज 30 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। निवेशकों को कम से कम 2400 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना होगा।
-Manas Polymers & Energies
इस एसएमई सेगमेंट के आईपीओ का साइज 23.52 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 30 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 81 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।