चंडीगढ़ः एसवाईएल मुद्दे पर आज चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा की बैठक हुई। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अधिकारी शामिल रहे। काफी देर तक दोनों सीएम की बैठक चली और बैठक खत्म होने के बाद दोनों सीएम ने प्रेस वार्ता की। जहां नायाब सैनी और सीएम मान ने कहा कि यह साकारात्मक बैठक हुई है। ऐसे में अधिकारियों को एसवाईएल को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
जिसके बाद रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों सीएम बैठक इस मुद्दे को हल करेंगे। सीएम नायाब सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों सीएम के साथ यह बैठक हुई है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनके द्वारा अपना पक्ष रखा गया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी पुराना है। सीएम मान ने कहाकि किसी भी राज्य का हक मरना नहीं चाहिए।
