चंडीगढ़ः सैक्टर-10 में हुए बंब ब्लास्ट के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। वहीं पुलिस इस मामले में मास्टरमाइंड हैप्पी पासी की गतिविधि पर नजर बनाई रखी है। पुलिस मामले में हेप्पी पासी का अहम रोल मानकर चल रही है। जो विदेश में बैठा है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से लगातार उसके घरों में छापेमारी की जा रही है।
ब्लास्ट के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में 4 के करीब दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हैप्पी के पारिवारिक मेंबरों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर घर में छापेमारी कर उन्हें तंग परेशान कर रही है। परिवार का कहना है कि अब पुलिस उनके रिश्तेदारों को भी परेशान कर रही है। हमारे पासपोर्ट भी पुलिस के पास है।
पुलिस जब भी घर में छापेमारी करने आती है तो वह घर से हमेशा कुछ पैसे और मोबाइल साथ में लेकर चली जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ कभी भी कोई महिला कर्मी साथ में नहीं होती। परिवार को बदनाम करने कोशिश की जा रही है।